बड़े स्कोर वाले मुकाबले में डिंडीगुल ड्रेगन की बेहतरीन जीत

दोनों टीमों की तरफ से मुकाबले में काफी रन देखने को मिले
दोनों टीमों की तरफ से मुकाबले में काफी रन देखने को मिले

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ डिंडीगुल ड्रेगन ने जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवई किंग्स ने 8 विकेट पर 188 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए डिंडीगुल ने चार गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 190 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।

डिंडीगुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि लाइका कोवई किंग्स के बल्लेबाज गंगा श्रीधर और सुरेश कुमार ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। इस बीच सुरेश कुमार 37 और गंगा श्रीधर 33 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद साई सुदर्शन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शिजित चंद्रन और मुकिलेश ने ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने क्रमशः 30 और 49 रनों की पारियां खेली। अंत में शाहरुख़ खान ने 8 गेंद में 19 रन बनाते हुए लाइका कोवई का स्कोर 8 विकेट पर 188 तक पहुंचा दिया। डिंडीगुल के लिए विवेक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए विशाल वैद्य और हरी निशांत ने मिलकर डिंडीगुल के लिए 100 रनों की भागीदारी की। दोनों ने मिलकर टीम की जीत की इबारत लिख दी। निशांत ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की बड़ी पारी खेली। विशाल वैद्य के बल्ले से भी 49 रनों की पारी देखने को मिली। एजी प्रदीप ने नाबाद 24 और विवेक ने 10 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। इस तरह डिंडीगुल ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 190 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।