वरुण चक्रवर्ती की टीम एलिमिनेटर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में विकेट नहीं मिला
वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में विकेट नहीं मिला

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एलिमिनेटर मुकाबले में लाइका कोवई ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 20 रनों से जीत दर्ज की। मदुरई पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए लाइका ने 9.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन बनाए और बारिश से खेल रुक गया। इसके बाद यह फिर से शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम से लाइका 20 रन से आगे थी।

मदुरई पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके ओपनर बल्लेबाज आदित्य 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुछ और भी विकेट गिरे। हालांकि अरुण कार्तिक ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 51 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। इस तरह मदुरई 7 विकेट पर 126 रन बना पाई। लाइका कोवई के लिए अभिषेक तंवर और अजित राम ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए लाइका कोवई किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत की। पहले विकेट के लिए श्रीधर राजू और सुरेश कुमार ने नाबाद 72 रन जोड़े। इस समय बारिश का खलल देखने को मिला। अम्पायरों ने काफी देर तक मैच फिर से शुरू होने का इंतजार किया लेकिन तेज बारिश के कारण यह संभव नहीं हुआ। अंततः लाइका को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 20 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। श्रीधर राजू ने नाबाद 49 और सुरेश कुमार ने नाबाद 20 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती मदुरई में खेल रहे थे लेकिन उनको विकेट नहीं मिला।

Edited by Naveen Sharma