चेपॉक सुपर गिल्लिज ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया

यह मुकाबला सैलम के मैदान पर खेला गया था
यह मुकाबला सैलम के मैदान पर खेला गया था

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में चेपॉक सुपर गिल्लिज ने पहले क्वालीफायर मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले खेलते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 140 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए चेपॉक ने चार गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चेपॉक सुपर गिल्लिज ने टॉस जीतकर नेल्लाई रॉयल किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। यह निर्णय सही साबित हुआ और नेल्लाई के ओपनर बल्लेबाज हरीश 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से सूर्यप्रकाश और बाबा अपराजित ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने क्रमशः 19 और 33 रन बनाए। संजय यादव और इन्द्रजीत ने भी क्रमशः 21 और 20 रन बनाए। निचले क्रम से शाहजहाँ ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 13 गेंदों का सामना कर 25 रन बनाए। इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स 20 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई। चेपॉक के लिए संदीप वॉरियर, सिद्धार्थ और सोनू यादव ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए चेपॉक की शुरुआत बेहद खराब रही। जगदीसन और राधाकृष्णन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। यहाँ से कौशिक गांधी और साई किशोर ने मिलकर बेहतरीन बैटिंग की और स्कोर को 79 रनों तक पहुंचा दिया। इस बीच साई किशोर भी 43 रन बनाकर चलते बने। ससिदेव 4 और कौशिक गांधी 40 रन बनाकर आउट हो गए। राजगोपाल सतीश ने धाकड़ बैटिंग की और 19 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। उनके अलावा हरीश कुमार भी 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस तरह चार गेंद शेष रहते चेपॉक ने 5 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। नेल्लाई के लिए कार्तिक मणिकानंदन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now