तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 22वें मुकाबले में चेपॉक गिल्लिज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। सैलम स्पार्टन्स की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैलम ने 6 विकेट पर 113 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए चेपॉक ने पन्द्रहवें ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
चेपॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ। सैलम के ओपनर जफर जमाल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अक्षय श्रीनिवासन और फेरारियो बिना खाता खोले चलते बने। रवि कार्तिकेयन भी नहीं टिके और 12 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि दूसरे ओपनर गोपीनाथ ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की। वह 42 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम से अभिषेक 23 रन बनाकार नाबाद रहे। इस तरह सैलम की टीम ने 6 विकेट पर 113 रनों का मामूली स्कोर हासिल किया। चेपॉक के लिए सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए चेपॉक ने धाकड़ शुरुआत की। कौशिक गांधी और जगदीसन ने पहले विकेट के लिए ही 89 रनों की भागीदारी की। इस बीच जगदीसन 39 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि लक्ष्य काफी छोटा था। कौशिक गांधी ने 46 रनों की पारी खेली। वहीँ सोनू यादव के बल्ले से भी नाबाद 26 रन आए। इस तरह चेपॉक ने 15वें ओवर में ही 3 विकेट पर 117 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुरुगन अश्विन, फेरारियो और कार्तिकेयन ने सैलम के लिए 1-1 विकेट चटकाया।