तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के सोलहवें मुकाबले में मदुरई पैंथर्स ने सैलम सपार्टन्स को 39 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए मदुरई ने 7 विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए सैलम 9 विकेट पर 126 रन बना पाई।
सैलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मदुरई को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। हालांकि मदुरई की खराब शुरुआत रही। अरुण कार्तिक 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद राजकुमार भी 29 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। एन चतुर्वेद और ऋतिक ईस्वरन ने क्रमशः 34 और 41 रनों की पारियां खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास करने में नाकाम रहे और मदुरई का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 165 रनों तक पहुँच पाया। सैलम के लिए किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। उनके अलावा गणेशमूर्ति ने भी 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए सैलम ने सबसे पहले गोपीनाथ का विकेट गंवाया। वह 15 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आर केविन भी 3 रन बनाकर चलते बने। अभिषेक (18) के आउट होने के बाद धीरे-धीरे अन्य बल्लेबाज भी एक-एक कर आउट होते चले गए। डैरिल फेरारियो और प्रणव कुमार ने क्रमशः 19 और नाबाद 25 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज पैंथर्स के गेंदबाजों के सामने टिकने में नाकाम रहे। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद सैलम ने 9 विकेट पर 126 रनों का स्कोर हासिल किया। मदुरई के लिए सिलाम्बरासन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। सरवनन और रॉकी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किये।