तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में आज खेले गए मुकाबले में रूबी त्रिची वॉरियर्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैलम स्पार्टन्स की टीम 19.5 ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए रूबी त्रिची ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बनाए। इस समय बारिश से खेल रुका और फिर इसे शुरू नहीं किया जा सका। रूबी त्रिची डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 रन आगे थी और मैच जीत गई।
रूबी त्रिची वॉरियर्स ने टॉस जीतकर सैलम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। यह निर्णय सही साबित हुआ। सैलम के ओपनर बल्लेबाज अक्षय श्रीनिवासन बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद गोपीनाथ भी 24 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पन्त अंत तक जारी रहा। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए। अंततः सैलम की पूरी टीम 87 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। रूबी के लिए कप्तान राहिल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा अतीक उर रहमान ने भी 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए रूबी त्रिची की भी खराब शुरुआत रही। संतोष शिव 8 रन बनाकर चलते बने। हालांकि अमित सात्विक क्रीज पर बने रहे। अतीक उर रहमान भी बिना खाता खोले चलते बने। 5 ओवर में 2 विकेट पर 26 के स्कोर पर बारिश से खेल रुका। अम्पायरों ने थोड़ी देर इन्तजार भी किया लेकिन गेम शुरू नहीं हुआ। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम से रूबी त्रिची को 4 रन से विजेता घोषित किया गया।