तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 28वें मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने Ba11sy त्रिची को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Ba11sy त्रिची ने निर्धारित 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। नेल्लाई रॉयल किंग्स को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 16 ओवरों में 130 रनों का टार्गेट मिला। टीम ने 11.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। इसके साथ ही लीग स्टेज के मुकाबलों का समापन हो गया है। Ba11sy त्रिची को इस सीजन एक भी मैच में जीत नहीं मिली और उन्हें अपने सातों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 7 जुलाई को पहला क्वालीफायर मुकाबला लाइका कोवाई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला जाएगा।
जाफर जमाल की जबरदस्त धुआंधार पारी गई बेकार
पहले बल्लेबाजी करने उतरी Ba11sy त्रिची की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को 8 रन के स्कोर पर ही 2 बड़े झटके लग गए। हालांकि मिडिल ऑर्डर में जाफर जमाल ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 96 रनों की जबरदस्त पारी खेल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।
टार्गेट का पीछा करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स ने भी अपने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। हालांकि इसके बाद अजितेश गुरुस्वामी और निधिश राजगोपाल ने बेहतरीन साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। अजितेश गुरुस्वामी ने 29 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। जबकि निधीश राजगोपाल ने 21 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। अब चार टीमों के बीच फाइनल में जाने की जंग होगी। 12 जुलाई को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।