तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पांचवें मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को 7 विकेट से हरा दिया। कोएंबटूर में खेले गए मुकाबले में आईड्रीम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 120 रन ही बना पाई। जवाब में चेपॉक सुपर गिलीज ने इस टार्गेट को 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। एस हरीश कुमार को उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस (2 विकेट एवं 12 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईड्रीम के कप्तान साई किशोर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम को 9 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। वहीं 24 रन तक 3 विकेट गिर गए। टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसके बाद एस राधाकृष्णन और विजय शंकर ने छोटी सी साझेदारी करके पारी को संभाला और स्कोर को 82 के स्कोर तक लेकर गए। एस राधाकृष्णन ने 33 गेंद पर 36 रन बनाए और विजय शंकर ने 28 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। राजेंद्रन विवेक ने 18 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेपॉक सुपर गिलीज ने आठ गेंदबाजों का प्रयोग किया और हरीश कुमार ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए।
बाबा अपराजित ने 29 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिलीज के लिए प्रदोष पॉल ने 25 गेंद पर 25 और एन जगदीशन ने 9 गेंद पर 13 रन बनाए। इसके बाद बाबा अपराजित ने 29 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी। संजय यादव ने भी 18 गेंद पर 22 और हरीष कुमार ने नाबाद 12 रन बनाए। चेपॉक सुपर गिलीज की ये लगातार दूसरी जीत है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गई है।