तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 26वें मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने सालेम स्पार्टंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सालेम स्पार्टंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान बाबा इंद्रजीत को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही डिंडीगुल ड्रैगन्स ने टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान बाबा इंद्रजीत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। सालेम स्पार्टंस की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें अपना शिकार बनाया। एस अरविंद ने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज आर केविन ने सिर्फ 9 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। इसके अलावा सन्नी संधू ने सिर्फ 39 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम ने 6 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया। डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
बाबा इंद्रजीत ने 83 रनों की पारी खेल टीम को दिलाई जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी डिंडीगुल को पहला झटका सिर्फ 11 रन के स्कोर पर ही लग गया। शिवम सिंह 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विमल कुमार और बाबा इंद्रजीत ने पारी को संभाल लिया। विमल कुमार ने 36 गेंद पर 42 रन बनाए और बाबा इंद्रजीत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। आदित्य गणेश ने भी 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। डिंडीगुल ड्रैगन्स का पहले क्वालीफायर में लाइका कोवाई किंग्स से मुकाबला होगा।