तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 20वें मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का विशाल स्कोर बनाया। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिवम सिंह को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान बाबा अपराजित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी आईड्रीम ने आठवें ओवर में 58 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। तुषार राहेजा ने 30 रन बनाए। इसके बाद साई किशोर और विजय शंकर ने मिडिल ऑर्डर में पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। साई किशोर ने 35 गेंद पर 45 और विजय शंकर ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। निचले क्रम में बालचंद्र अनिरुद्ध ने 12 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।
शिवम सिंह ने नाबाद 74 रन बनाए
डिंडीगुल ड्रैगन्स को इस टार्गेट का पीछा करने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को आसानी से टार्गेट तक पहुंचा दिया। शिवम सिंह ने 57 गेंद पर 11 चौके की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में आदित्य गणेश ने भी उनका पूरा साथ दिया और 30 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की अविजित साझेदारी कर एक जबरदस्त जीत दिला दी। साई किशोर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और दो विकेट चटकाए।
डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं आईड्रीम की टीम छठे पायदान पर है।