तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 9वें मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज ने लाइका कोवाई किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। जवाब में लाइका कोवाई किंग्स ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। साई सुदर्शन को उनकी जबरदस्त बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लाइका कोवाई किंग्स के कप्तान शाहरुख खान ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी चेपॉक सुपर गिलीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 7 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान एन जगदीशन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। टॉप ऑर्डर के सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। निचले क्रम में ससिदेव ने 22 गेंद पर 23 रन और हरीश कुमार ने 20 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
साई सुदर्शन ने 43 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी लाइका कोवाई किंग्स के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेली। 39 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद जे सुरेश कुमार और साई सुदर्शन ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। जे सुरेश कुमार ने सिर्फ 34 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन ने 43 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर में ही आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही लाइका कोवाई किंग्स 3 मैचों में 2 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चेपॉक सुपर गिलीज की टीम 3 मैचों में दो जीत के साथ चौथे पायदान पर है।