तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL) का आगाज हो गया है और पहले मुकाबले में लाइसा कोवाई किंग्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को 70 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइसा कोवाई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस की टीम 109 रन ही बना पाई। साई सुदर्शन को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईड्रीम के कप्तान साईं किशोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाइसा कोवाई किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 14 रन तक ही 3 विकेट गिर गए। इसके बाद साई सुदर्शन और यू मुकिलेश ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान साई सुदर्शन ने 45 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 86 रनों की जबरदस्त ताबड़तोड़ पारी खेली। यू मुकिलेश ने भी 32 गेंद पर 33 रन बनाए। निचले क्रम में आकर कप्तान शाहरुख खान ने भी 15 गेंद पर 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। आईड्रीम की तरफ से विजय शंकर ने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए।
शाहरुख खान ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी आईड्रीम की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और 57 रनों तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। यहीं से उनकी हार तय हो गई। टॉप ऑर्डर में तुषार राहेजा ही केवल 33 रन बना पाए और बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विजय शंकर 2 और कप्तान साईं किशोर 1 रन ही बना सके। यही वजह रही कि टीम 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान शाहरुख खान ने कोवाई किंग्स के लिए 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट लिए।