TNPL 2023 - विजय शंकर की टीम टूर्नामेंट से हुई बाहर, प्लेऑफ में इन चार टीमों ने बनाई जगह

प्लेऑफ की चारों टीमें हुई तय (Photo - TNPL )
प्लेऑफ की चारों टीमें हुई तय (Photo - TNPL )

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 27वें मुकाबले में मदुरई पैंथर्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मदुरई पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस की टीम 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही मदुरई पैंथर्स ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। अब प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। लाइका कोवाई किंग्स, डिंडीगुल ड्रैगन्स, नेल्लाई रॉयल किंग्स और मदुरई पैंथर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। लीग स्टेज में अब केवल एक ही मैच बचा है।

इससे पहले आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पैंथर्स की शुरूआत अच्छी रही। विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश्वर और कप्तान हरि निशांत के बीच पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 68 रनों की साझेदारी हुई। लोकेश्वर ने 37 गेंद पर 44 रन बनाए और हरि निशांत ने 27 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। विष्णु आदित्य ने भी मिडिल ऑर्डर में 28 गेंद पर 37 रनों का योगदान दिया।

आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना पाई आईड्रीम तिरुप्पुर

टार्गेट का पीछा करने उतरी आईड्रीम के लिए विशाल वैद्य और तुषार राहेजा ने अच्छी पारियां खेली। विशाल वैद्य ने 21 और तुषार राहेजा ने 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर ने भी 28 रनों का योगदान दिया। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और पहली दो गेंद पर 10 रन बन भी गए थे लेकिन अगली चार गेंद पर 7 रन नहीं बने और वो ये मुकाबला हार गए। पी भुवनेश्वरन 7 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मुकाबला नहीं जिता पाए।

Quick Links