तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL 2023) में शनिवार को कुल दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने चेपॉक सुपर गिलीज को 8 विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में सालेम स्पार्टंस को अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में सियाचिम मदुरई पैंथर्स से हार का सामना करना पड़ा।
चेपॉक सुपर गिलीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर बनाया। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान बाबा अपराजित ने जबरदस्त पारी खेलकर एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 51 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली।
अरुण कार्तिक ने जबरदस्त तरीके से धुआंधार शतक लगाया
नेल्लाई रॉयल किंग्स ने इस टार्गेट को सिर्फ दो विकेट खोकर ही आसानी से हासिल कर लिया। नेल्लाई रॉयल किंग्स के लिए उनके कप्तान अरुण कार्तिक ने जबरदस्त शतकीय पारी खेल मुकाबला एकतरफा कर दिया। उन्होंने 61 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए और टीम को 18.5 ओवर में ही जीत दिला दी।
दूसरे मैच की अगर बात करें तो सालेम स्पार्टंस की टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर ही सिमट गई। 37 रन तक ही 6 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मिलकर किसी तरह टीम को 100 के करीब पहुंचाया। कप्तान अभिषेक तंवर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 18 गेंद पर 29 रन बनाए। जवाब में सियाचिम मदुरई पैंथर्स ने इस टार्गेट को 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। श्री अभिषेक ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए और स्व्पनिल सिंह ने 16 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। इन मैचों के बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर है। टीम के सबसे ज्यादा 8 अंक हैं।
