तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL) के 10वें मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 124 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में आईड्रीम ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पी भुवनेश्वरन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईड्रीम तिरुप्पुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। नेल्लाई रॉयल किंग्स की टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। उन्होंने सिर्फ 49 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान अरुण कार्तिक सिर्फ 4 ही रन बनाकर आउट हो गए। लक्ष्य जैन भी सिर्फ 8 ही रन बना सके। निचले क्रम में सोनू यादव ने 32 गेंद पर 35 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की। उनके अलावा अजितेश गुरूस्वामी ने भी 14 गेंद पर 20 रन बनाए। हालांकि इन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और यही वजह रही कि टीम 124 रन बनाकर आउट हो गई। आईड्रीम की तरफ से पी भुवनेश्वरन ने 3.2 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए।
तुषार राहेजा ने खेली 43 गेंद पर 49 रनों की शानदार पारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी आईड्रीम की शुरूआत काफी शानदार रही। एस राधाकृष्णन और तुषार राहेजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। राधाकृष्णन ने 30 गेंद पर 34 और तुषार राहेजा ने 43 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद विवेक राजेंद्रन ने 13 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी। नेल्लाई रॉयल किंग्स की तरफ से सोनू यादव ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए। आईड्रीम की तीन मुकाबलों में ये पहली जीत है और वो प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं।