तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 (TNPL) के 13वें मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने सालेम स्पार्ट्ंस को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 5 विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से मुकाबला 16-16 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सालेम स्पार्टंस ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। जवाब में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने इस टार्गेट को 15.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्यप्रकाश को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नेल्लाई रॉयल किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ। सालेम स्पार्ट्ंस को महज 7 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। इसके बाद आर केविन और कौशिक गांधी ने दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। कौशिक गांधी ने 43 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में मान बाफना ने 8 गेंद पर 19 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य जैन ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
सूर्यप्रकाश ने सिर्फ 14 गेंद पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली
टार्गेट का पीछा करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरूआत काफी खराब रही और 2 रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। कप्तान अरुण कार्तिक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शानदार फॉर्म में चल रहे अजितेश गुरुस्वामी ने 31 गेंद पर 39 रन बनाकर पारी को संभाला। हालांकि इसके बावजूद मुकाबला रोमांचक हो गया था और आखिरी दो ओवरों में 26 रन चाहिए थे। सूर्यप्रकाश ने सिर्फ 14 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 19वें ओवर में दो छक्का और एक चौका लगाकर मैच का रुख रॉयल किंग्स की तरफ मोड़ दिया।