तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सियाचिम मदुरई पैंथर्स को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही नेल्लाई रॉयल किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है, जबकि मदुरई पैंथर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए, जवाब में मदुरई पैंथर्स की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना पाई। निधिश राजगोपाल को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सियाचिम मदुरई पैंथर्स के कप्तान हरि निशांत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेल्लाई रॉयल किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 11 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। कप्तान अरुण कार्तिक ने 12 गेंद पर 18 रन जरूर बनाए लेकिन वो भी 33 के स्कोर पर चलते बने। मिडिल ऑर्डर में अजितेश गुरुस्वामी और निधिश राजगोपाल ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया। अजितेश ने 30 गेंद पर 50 और राजगोपाल ने 50 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की धुआंधार पारी खेली। निचले क्रम में ऋतिक ईस्वरन ने भी 10 गेंद पर ताबड़तोड़ 29 रन बनाए।
आखिरी दो गेंद पर 12 रन नहीं बना पाई मदुरई पैंथर्स
टार्गेट का पीछा करने उतरी मदुरई पैंथर्स के लिए सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर ने 26 गेंद पर 40 रन बनाकर टीम को एक तेज शुरूआत दी। मिडिल ऑर्डर में विष्णू आदित्य और स्वप्निल सिंह ने भी जबरदस्त पारी खेली। विष्णू आदित्य ने 50 गेंद पर 73 और स्वप्निल सिंह ने 30 गेंद पर 48 रनों की पारी खेली। टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे लेकिन क्रीज पर मौजूद सरवनन सिर्फ एक ही छक्का लगा पाए और उनकी टीम बेहद करीब आकर ये मुकाबला हार गई।