TNPL 2023 - विजय शंकर की टीम को मिली चौंकाने वाली हार, प्रमुख सलामी बल्लेबाज की धुआंधार पारी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Photo Credit - TNPL 2023)
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Photo Credit - TNPL 2023)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सालेम स्पार्टंस ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को 8 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने नेल्लाई रॉयल किंग्स को 7 विकेटों से मात दी। इस जीत के बाद डिंडीगुल ड्रैगन्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया और हार के बावजूद नेल्लाई रॉयल किंग्स ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

पहले मैच में सालेम स्पार्टंस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 155 रनों का स्कोर बनाया। टीम के सिर्फ 1 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे लेकिन सन्नी संधू ने मिडिल ऑर्डर में 44 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेल टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। आईड्रीम की तरफ से पी भुवनेश्वरन ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करते हुए आईड्रीम की टीम 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। साई किशोर ने सिर्फ 10 गेंद पर 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और तुषार राहेजा ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। वहीं विजय शंकर ने 12 गेंद पर 12 रन बनाए। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। सालेम की तरफ से सचिन राठी और सेल्वा कुमारन ने 3-3 विकेट लिए।

विमल कुमार और शिवम सिंह की बेहतरीन पारियों ने दिलाई डिंडीगुल ड्रैगन्स को जीत

दूसरे मैच में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। विमल कुमार ने 53 गेंद पर 62 और शिवम सिंह ने 39 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 14.1 ओवर में ही 117 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

Quick Links