TNPL 2023 - सलामी बल्लेबाज के धुआंधार पारी की बदौलत एन जगदीशन की टीम ने हासिल की जबरदस्त जीत

प्रदोष पॉल ने काफी बेहतरीन पारी खेली
प्रदोष पॉल ने काफी बेहतरीन पारी खेली

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के दूसरे मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज ने सालेम स्पार्टंस को 52 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिलीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सालेम स्पार्टंस की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज प्रदोष पॉल ने 55 गेंद पर 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले चेपॉक सुपर गिलीज के कप्तान एन जगदीशन ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। जगदीशन और प्रदोष पॉल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान जगदीशन ने 27 गेंद पर 35 रन बनाए और प्रदोष पॉल ने 55 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली। बाबा अपराजित ने भी 19 गेंद पर 29 रन बनाए। निचले क्रम में संजय यादव ने 12 गेंद पर 31 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

मोहम्मद अदनान खान की धुआंधार पारी गई बेकार

टार्गेट का पीछा करने उतरी सालेम स्पार्टंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 35 रन तक ही दो विकेट गिर गए। अमित सात्विक 6 और एस अरविंद 17 रन ही बना पाए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। 108 रन तक 7 विकेट गिरने के बाद टीम की हार तय हो गई। निचले क्रम में मोहम्मद अदनान खान ने सिर्फ 15 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम सिर्फ 165 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

Quick Links