TNPL 2023 - साई सुदर्शन की एक और बेहतरीन पारी, टीम ने हासिल की शानदार जीत

साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी (Photo - TNPL)
साई सुदर्शन ने खेली शानदार पारी (Photo - TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 19वें मुकाबले में लाइका कोवाई किंग्स ने सालेम स्पार्ट्ंस को 79 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइका कोवाई किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जवाब में सालेम स्पार्टंस की टीम 19 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही लाइका कोवाई किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और ऐसा करने वाली वो पहली टीम हैं। उन्होंने अभी तक 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। दूसरी तरफ सालेम स्पार्टंस की टीम 5 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है।

सालेम स्पार्टंस के कप्तान अभिषेक तंवर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाइका कोवाई किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। विकेटकीपर बल्लेबाज सुरेश कुमार सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज सुजाय और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। सुजाय ने 32 गेंद पर 44 और साई सुदर्शन ने 28 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके बाद अतीक उर रहमान ने 18 गेंद पर 32 और राम अनिरुद्ध ने 22 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए और टीम को 199 के स्कोर तक पहुंचाया।

सालेम स्पार्टंस की बल्लेबाजी पूरी तरह हुई फ्लॉप

टार्गेट का पीछा करते हुए सालेम स्पार्टंस की शुरूआत काफी खराब रही। टीम ने 28 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। सन्नी संधू ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 गेंद पर 29 रन बनाए और इससे पहले गेंदबाजी में भी 3 विकेट लिए थे। हालांकि इसके अलावा बाकी बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाए और टीम 120 रन तक ही पहुंच पाई।

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment