TNPL 2023 - वॉशिंगटन सुंदर का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन, टीम ने हासिल की शानदार जीत

मदुरई पैंथर्स ने हासिल की बेहतरीन जीत (Photo - TNPL)
मदुरई पैंथर्स ने हासिल की बेहतरीन जीत (Photo - TNPL)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 21वें मुकाबले में सियाचिम मदुरई पैंथर्स ने Ba11sy त्रिची को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए Ba11sy त्रिची की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। जवाब में सियाचिम मदुरई पैंथर्स ने इस टार्गेट को 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। Ba11sy त्रिची की पांच मैचों में ये लगातार पांचवीं हार है और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। जबकि सियाचिम ने इस जीत के साथ खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखा है।

Ba11sy त्रिची के कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। कप्तान खुद पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर ने उनको पवेलियन भेजा। इसके बाद 7 रन पर टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया और टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। मणि भारती के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। मणि ने 40 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 105 रन पर ही सिमट गई। सियाचिम के लिए सरवनन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला।

मदुरई पैंथर्स ने आसानी से टार्गेट को किया हासिल

टार्गेट का पीछा करने उतरी सियाचिम मदुरई पैंथर्स को बिल्कुल भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। सलामी बल्लेबाज सुरेश लोकेश्वर ने 39 गेंद पर 32 और स्वप्निल सिंह ने 19 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को एक आसान जीत दिला दी। वॉशिंगटन सुंदर ने भी आखिर में 15 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। सरवनन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now