ब्रेट ली होंगे रूबी कांची वॉरियर्स के मेंटर और ब्रांड एंबेसेडर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर रह चुके ब्रेट ली TNPL में एक साथ दो भूमिका में होंगे। ब्रेट ली तमिलनाडु प्रीमीयर लीग में खेल रही रूबी कांची वॉरियर्स के मेंटर होंगे और साथ ही सीथ इस टीम के ब्रांड एंबेसेडर के रोल में भी नज़र आएंगे। दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे मुक़ाबले खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमश: 310 और 380 विकेट अपने नाम किए। भारत को हराकर वर्ल्डकप 2003 का ख़िताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम का ब्रेट ली अहम हिस्सा थे। जहां फ़ाइनल मैच में भारत को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ब्रेट ली के पुराने साथी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल बेवन भी TNPL में खेलने वाली एक और टीम मदुरई सुपर जायंट्स के हेड कोच के तौर पर जुड़ गए हैं। इन दो दिग्गजों के अलावा प्रोटियाज़ के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूज़नर को भी TNPL में खेल रही एक और टीम लिका कोवाई किंग्स ने कोच के तौर पर पिछले महीने ही अपने साथ किया है। रुबी कांची वॉरियर्स की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि, "ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी का हमारे साथ जुड़ना बेहद ख़ुशी की बात है। TNPL में उनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।" 27 अगस्त से शुरू हो रहा ये टूर्नामेंट 23 दिनों तक चलेगा, जहां कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, और सभी के सभी मुक़ाबले तमिलनाड़ु के तीन शहरों में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे जैसे आर अश्विन, रॉबिन उथप्पा, लक्ष्मीपति बालाजी भी खेलते नज़र आएंगे। साथ ही साथ पांड्या बंधुओं (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) के अलावा फिरकी गेंदबाज़ पीयूष चावला भी TNPL का हिस्सा हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications