एबी डीविलियर्स के संन्यास को लेकर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि डीविलियर्स की जगह भरना कतई आसान काम नहीं होगा। ये दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।
ग्रीम स्मिथ ने कहा कि मुझे लगा था कि एबीडी 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे। उन्होंने जिस तरह टीम में वापसी की थी और उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा था, उसे देखकर नहीं लगता था कि वो संन्यास ले लेंगे। उन्होंने आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। स्मिथ ने कहा कि मैंने इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी की जगह भरना बेहद ही मुश्किल काम है। हालांकि टीम में और भी कई अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन ये उसी तरह है जैसे भारतीय टीम से विराट कोहली का बाहर होना। दक्षिण अफ्रीका ने एक ऐसे खिलाड़ी को गंवा दिया है जिसके पास अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता थी। ग्रीम स्मिथ ने आगे कहा कि लोग डीविलियर्स के इस फैसले से काफी निराश होंगे, क्योंकि वो एक बहुत ही बड़े क्रिकेटर थे और लोग उन्हें खेलते हुए देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आजकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर जिस तरह खिलाड़ियों को यात्रा करना पड़ता है उससे उन पर काफी प्रभाव पड़ता है। उसके अलावा परिवार को भी संभालना पड़ता है जिससे दबाव बढ़ जाता है।