इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर टॉम करन चोट की वजह से भारत के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। पहले टी20 मैच के बाद उनके फिट होने की संभावना थी लेकिन चोट ज्यादा गहरी होने की वजह से वो पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
टॉम करन की जगह वनडे टीम में उनके भाई सैम करन को शामिल किया गया है। इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को टॉम करन के विकल्प के तौर पर टी20 टीम में शामिल किया गया था। टॉम अब सरे और इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में किया ओवल में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। रॉयल लंदन वनडे कप में उन्होंने 4 मैच खेले थे। इस आईपीएल सीजन में वो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, जहां पर उन्होंने कुछ मैच खेले थे। 17 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। चुंकि टॉम करन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं इसलिए वो एक बार फिर काउंटी क्रिकेट खेलने जा सकते हैं।
गौरतलब है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं। बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स भी भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है औऱ इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 में भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 12 जुलाई से 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। अगर इंग्लैंड को जीत हासिल करनी है तो उनके बड़े खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं।