इंग्लैंड के ऑलराउंडर हुए प्रमुख टी20 टूर्नामेंट से बाहर, यूएई में होने वाली लीग में भी खेलने पर संशय

BBL - Hobart Hurricanes v Sydney Sixers
BBL - Hobart Hurricanes v Sydney Sixers

इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम करन (Tom Curran) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) से बाहर हो गए हैं। करन सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा थे लेकिन अपने घुटने की चोट के कारण अब शेष मुकाबलों में नहीं नजर आएंगे। वहीं, यूएई में होने वाले टूर्नामेंट ILT20 में भी खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है, जिसमें वह डेजर्ट वाइपर टीम का हिस्सा हैं।

दाएं हाथ के खिलाड़ी को सिडनी सिक्सर्स के पिछले मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ चोट लगी और अब वह अपनी टीम के लिए अंतिम दो लीग मैच नहीं खेल पाएंगे, जिन्हें जीतकर सिक्सर्स फाइनल के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का प्रयास करेगी। हालाँकि, करन केवल लीग मुकाबलों के लिए ही सिक्सर्स के साथ थे और इसके बाद उन्हें ILT20 प्रतिबद्धताओं के कारण टीम का साथ छोड़ना था, जिसमें उनकी टीम 21 जनवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

सिडनी सिक्सर्स ने अपने एक बयान में कहा कि करन की चोट की पूरी गंभीरता का अभी पता नहीं चल पाया है, वह आने वाले दिनों में ब्रिटेन लौटेंगे और स्वदेश में ही उनका आकलन होगा।

टॉम करन के लिए बीबीएल का यह सीजन उतना खास नहीं रहा और उन्हें चौथे अंपायर के साथ विवाद के कारण चार मैचों का बैन भी झेलना पड़ा था। करन ने इस सीजन खेले चार मैचों में 6.50 की इकॉनमी से चार विकेट हासिल किये, वहीं बल्लेबाजी में आठ रन बनाये। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 दिसंबर को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान आया था, जब उन्होंने गेंद के साथ 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये थे।

उनकी अनुपस्थिति हेडन केर के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खोल सकती है, जो उनके संतुलन पर निर्भर करेगा, हालांकि सिक्सर्स के पास शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ स्टीव स्मिथ भी उपलब्ध होंगे। हालाँकि, फाइनल के लिए जेम्स विंस उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उनकी गल्फ जायंट्स के साथ ILT20 के लिए डील है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now