विराट से बड़ी पारियां खेलना सीखना चाहता हूँ : टॉम लैथम

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लैथम ने कहा है कि वह भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली से बल्लेबाज़ी के गुण सीखना चाहते हैं। एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ जुझारू अर्धशतक ज़माने वाले और अंत तक नाबाद रहने वाले टॉम लैथम विराट कोहली से छोटी पारी को बड़ी पारी में बदलना सीखना चाहते हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप का स्वाद चखना पड़ा था। लेकिन इसके अलावा टॉम लैथम भारतीय दौरे पर अपनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। जहाँ वह अभी तक भारत के खिलाफ पांच अर्धशतक जमा चुके हैं। पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ ने बताया कि कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक शानदार मैच फिनिशेर भी हैं। जिस तरह उन्होंने हमारे खिलाफ सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाज़ी की थी। उसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि विराट हमारी टीम के खिलाफ बेहतरीन लय में खेल रहे थे और देखते ही देखते उन्होंने हमारी टीम के हाथों से मैच छीन लिया और भारत को सीरीज में 2-1 की बढ़त भी दिला दी। उन्होंने कहा कि मैं भी इसी तरह की बल्लेबाज़ी सीखना चाहता हूँ। मैं सीखना चाहता हूँ किस तरह छोटी पारी को बड़ी पारी में बदलना चाहिए। लैथम ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मैं छोटी पारी को बड़ी पारी में परिवर्तन करना विराट कोहली से सीखना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं भी विराट की तरह अपनी टीम की तरफ से बड़ी पारी खेलना चाहता हूँ और अपनी टीम की जीत में भागीदार बनना चाहता हूँ। सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि हमारी टीम सीरीज के चौथे मैच में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेगी और साथ में एकदिवसीय सीरीज में बने रहने की भी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में आपको हर तरह के माहौल में ढलना सीखना चाहिए। लेकिन यहाँ की परिस्थितयां मेरे लिए न्यूजीलैंड की परिस्थितयों से बिल्कुल अलग हैं। यहाँ के माहौल में मैं धीरे धीरे ढलने की कोशिश कर रहा हूँ। सलामी बल्लेबाज़ ने कहा कि सीरीज के बाकि बचे मैचों में हम और अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे। जिससे हम भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बने रह सकें।