सूर्यकुमार यादव को देखकर मुझे विव रिचर्ड्स की याद आ जाती है, दिग्गज कोच का बड़ा बयान

Nitesh
New Zealand v India - 2nd ODI
सूर्यकुमार यादव को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच रह चुके टॉम मूडी ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विव रिचर्ड्स से की है और कहा है कि उन्हें देखकर विव रिचर्ड्स की याद आ जाती है।

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली थीं। इसके अलावा हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी। सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों कोने में शॉट लगाते हैं और खासकर विकेटों के पीछे के उनके शॉट देखने लायक होते हैं। शायद यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव का चयन अब टेस्ट टीम में भी कर लिया गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

विव रिचर्ड्स अपने जमाने में इसी तरह की बल्लेबाजी करते थे - टॉम मूडी

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से टॉम मूडी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा 'सूर्यकुमार यादव जिस तरह से खेलते हैं वो काफी जबरदस्त है। मुझे उन्हें देखकर विव रिचर्ड्स की याद आ जाती है। जब मैं यंग था तब रिचर्ड्स भी इसी तरह खेलते थे। वो गेम को अकेले कंट्रोल में करते थे और सूर्यकुमार यादव भी यही करते हैं।'

इससे पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की थी। वो सूर्यकुमार के लैप शॉट से काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा था कि मैंने एबी डीविलियर्स, विव रिचर्ड्स, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं लेकिन बहुत कम ही बल्लेबाज हैं जो इस तरह से क्लीन शॉट लगा सकते हैं। इस तरह के खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं।

Quick Links