सनराइजर्स हैदराबाद की कोलकाता नाइटराइडर्स पर शानदार जीत के बाद हैदराबाद ने अंक तालिका में टॉप 4 में जगह पक्की कर ली है। हैदराबाद के हेड कोच टॉम मूडी ने टीम की जीत का श्रेय टीम के शानदार और आईपीएल 2017 में पर्पल कैप के मौजूदा हक़दार भुवनेश्वर कुमार को दिया है। कोच मूडी ने भुवनेश्वर कुमार को विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में एक बताया है। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच टॉम मूडी ने कहा, "27 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार टीम (सनराइजर्स हैदराबाद) की जरुरत के हिसाब से प्रदर्शन करते हैं। शुरुआत से लेकर अंत तक वह अपनी गेंदबाजी पर संतुलन बनाये रखते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को मद्देनजर रखते हुए आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर भुवी भारतीय टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।" मूडी ने प्रेस वार्ता में कहा, "मेरे ख्याल से भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास के किफायती गेंदबाज हैं। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वो हैदराबाद टीम के सदस्य है, लेकिन पिछले 4-5 वर्षों से मैं उन्हें देखता आ रहा हूँ। पिछले 4 आईपीएल में वह जिस अनुरूपता से हैदराबाद के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं, वह देखने लायक है। " पूर्व ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने कहा, "वह गेंदबाजी दो ओवर पॉवरप्ले में और दो अंतिम ओवर में करते हैं। उनका इकॉनमी रेट बहुत ही कम है। टीम उनसे जैसा प्रदर्शन चाहती है, वो वैसा करके देते हैं। दुर्भाग्यवश भारत की तरफ से वो ज्यादा टी20 मैच नहीं खेल सके हैं। वह भारतीय टीम के लिए बड़े उपयोगी साबित हो सकते हैं।" भुवनेश्वर कुमार का 2017 आईपीएल में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं और अभी पर्पल कैप पर उन्होंने कब्ज़ा कर रखा है। भुवी ने शुरुआती और अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा यह देखने को मिला है कि भुवनेश्वर युवा गेंदबाजों को सलाह देते हैं और वह अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।