उमरान मलिक एक हीरे की तरह हैं...युवा तेज गेंदबाज की तारीफ में प्रमुख कोच ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
New Zealand v India - 1st ODI
उमरान मलिक अपनी पेस के लिए मशहूर हैं

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उमरान मलिक को एक दुर्लभ हीरे की तरह बताया है और कहा है कि उनको लगातार भारतीय टीम में मौका मिल रहा है और ये काफी अच्छी बात है।

उमरान मलिक ने जबसे इंटरनेशनल लेवल पर खेलना शुरू किया है वो स्पीड के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। वो भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। अब भारतीय गेंदबाजों में कोई उनके आस-पास भी नहीं है। जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 153.3 और नवदीप सैनी ने 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालांकि उमरान मलिक अब इन सबसे आगे निकल गए हैं। उमरान मलिक ना केवल स्पीड से गेंद डाल रहे हैं बल्कि विकेट भी काफी चटका रहे हैं।

उमरान मलिक लगातार बेहतर होते जाएंगे - टॉम मूडी

टॉम मूडी ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि भारतीय टीम उन्हें तैयार कर रही है और उन्हें उच्च स्तर पर लगातार खेलने का मौका मिल रहा है। यहां पर वो सबसे ज्यादा सीखने वाले हैं। जब टीम का माहौल तगड़ा रहता है तो फिर सुधार की गुंजाइश भी काफी ज्यादा रहती है। सभी युवा तेज गेंदबाजों की तरह आपको बेहतर होने के लिए टाइम लगता है और आपको धैर्य रखना पड़ता है। जसप्रीत बुमराह एक दुर्लभ डायमंड की तरह हैं। आपको बहुत ही कम गेंदबाज ऐसे मिलते हैं जो 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हों।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment