पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ भारत में ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। घरेलू जमीन पर भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने अनुमान लगाया है कि स्टीवन स्मिथ की अगुवाई वाली टीम के लिए यह दौरा बहुत कठिन होगा। भारतीय टीम मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर है और दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 15 अंक आगे है। भारत पिछले 18 टेस्ट से अपराजित है और लगातार पांच सीरीज जीत चुका है, जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसके जीतने के प्रबल संकेत बने हुए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को पिछली दो टेस्ट सीरीज में शिकस्त झेलना पड़ी है, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 0-3 का वाइटवॉश शामिल है। एशिया में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में बेहद ख़राब रहा है। उसे लगातार 9 हार झेलना पड़ी हैं, जिसमें भारत के पिछले दौरे पर 0-4 की शिकस्त भी शामिल है। मूडी ने मैकैरी रेडियो से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया को कई विभागों में सुधार की जरुरत है। मैं अपनी सांसों को काबू में रखने की कोशिश करूंगा जब वह भारत में मैदान संभालेगी। यह बहुत कठिन मतलब बहुत कठिन दौरा होने वाला है।' इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने 4-0 से सीरीज अपने नाम की। मेजबान टीम ने बेहद लाजवाब गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। कप्तान विराट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल कर रखे हैं। फेयरफैक्स मीडिया से बातचीत में मूडी ने कहा, 'न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि इंग्लैंड को भी भारत में काफी मुश्किलें हुई। मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया जिस स्थिति से गुजर रही है, उसे भारत में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। भारत के पास कई बल्लेबाज हैं जो रन बना सकते हैं और वहां की परिस्थितियों के मुताबिक दो दिग्गज स्पिनर्स भी मौजूदा हैं जो मैच का नक्शा पलट कर रख सकते हैं।' भारत और ऑस्ट्रेलिया 1996 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। हाल ही में इस सीरीज में घरेलू टीम का बोलबाला देखने को मिला है। 2008 से 2014 के बीच मेहमान टीम को सीधी 13 हार झेलना पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया की भारतीय जमीन पर आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2-1 से रही। इसके बाद भारत घर में सभी विरोधी टीमों के खिलाफ सिर्फ एक सीरीज हारी और जनवरी 2013 से वह अपराजित है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है।