दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2024 (IPL) में लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार मिली और अब वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी हार गए हैं। वहीं उनकी इस हार के बाद SRH के कोच रहे टॉम मूडी ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ की बजाय रिकी भुई को मौका दिया गया जो उनकी समझ से बाहर है।
पृथ्वी शॉ को अभी तक दोनों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसकी बजाय रिकी भुई को दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। रिकी भुई पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 ही रन बना पाए थे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए।
पृथ्वी शॉ को मौका ना देना समझ से परे है - टॉम मूडी
उनके फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद टॉम मूडी ने बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
पृथ्वी शॉ जैसा इंटरनेशनल खिलाड़ी आपके डगआउट में बैठा है लेकिन इसके बावजूद आप उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। हां ये बात जरुर है कि उनसे जितना उम्मीद थी, उतने रन उन्होंने आईपीएल में नहीं बनाए हैं लेकिन डगआउट में बैठकर कोई रन नहीं बना सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की लगातार दूसरी हार मिली। उनकी जीत का खाता अभी तक नहीं खुला है।