Ad
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान टेस्ट खिलाड़ियों की सूची में यह नाम सबसे ऊपर होगा, इसमें कोई दोराय नहीं। 1930-40 के दशक में ब्रैडमैन का एकतरफा वर्चस्व था और गेंदबाज उनके नाम से घबराया करते थे। उन्हें अधिक उछाल वाली डिलिवरीज का माहिर माना जाता था। उनकी शैली काफी आक्रामक थी, जिसके बल पर बिना डिफेंस किए किसी भी तरह की गेंदबाजी को खेलने में सक्षम थे। दो दशक लंबे करियर में, ब्रैडमैन ने 99.94 के असाधारण औसत के साथ 6996 रन बनाए, जिनमें 13 अर्धशतक और 29 शतक शामिल रहे। इन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे महानतम खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा।
Edited by Staff Editor