ऑस्ट्रेलिया के 10 महानतम टेस्ट खिलाड़ी

#8. डेनिस लिली
denii

रिटायरमेंट के वक्त तक डेनिस लिली ऑस्ट्रेलिया के विकेट लेने वाले मुख्य गेंदबाजों में शामिल थे। डेनिस लिली का सफर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हमेशा ही सहज नहीं रहा। 70 के दशक के शुरूआती दौर में लिली फिटनेस की वजह से नियमित तौर पर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। हालांकि, लिली ने अपनी फिटनेस को सुधारा और 70 के दशक के आखिरी दौर और 80 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार हुए। अपने दौर में लिली को घातक गेंदबाज के रूप में देखा जाता था। उनकी गति उनका मुख्य हथियार थी। 1981 में लिली रिची बेनॉड को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। इसके बाद लिली का रिकॉर्ड गिब्स ने तोड़ा, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलते हुए लिली एक बार फिर इस पायदान को पार कर गए। लिली ने विकेटकीपर रॉडनी मार्श के साथ मिलकर कमाल की जोड़ी बनाई। 69 मैचों में लिली के गेंदों पर मार्श ने 95 बार कैच पकड़ बल्लेबाजों को चलता किया। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। 70 टेस्ट मैचों में लिली के नाम पर 355 विकेट दर्ज हैं, जिनमें 23 बार 5 विकेटों के स्पेल भी शामिल हैं। लिली के नाम पर 905 रन भी हैं, जिसमें लॉर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 73 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। यह बल्ले से लिली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।