ऑस्ट्रेलिया के 10 महानतम टेस्ट खिलाड़ी

#7. एडम गिलक्रिस्ट
edd

गिलक्रिस्ट का स्ट्राइक रेट (81.95) कमाल का है। उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता रहा है। ईयान हीली की वजह से गिली 28 साल की उम्र तक अपना टेस्ट क्रिकेट नहीं शुरू कर सके। हीली का फॉर्म गिरा। चयनकर्ता उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ उनके घरेलू मैदान गाबा में फेयरवेल मैच का मौका देना चाहते थे, लेकिन मौका मिला गिली को। गाबा को यह रास नहीं आया। इसके बावजूद गिली ने शानदार विकेटकीपरिंग से सबको चौंका दिया। पहले मैच में गिली ने 5 कैच लिए और एक स्टम्पिंग की। अपने दूसरे टेस्ट में गिली ने अपने बल्ले का जादू दिखाया और 149 रनों की पारी खेल डाली। दिलचस्प है कि वनडे ओपनिंग से इतर टेस्ट में गिली ने 7वें नंबर पर भी बैटिंग की है। हालांकि, इसका फर्क उनके प्रदर्शन पर कभी भी नहीं दिखा। गिलक्रिस्ट की आक्रामक बल्लेबाज ने कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की नैय्या पार लगाई। देर से करियर की शुरूआत के बावजूद गिली 96 टेस्ट मैचों में 5570 रन बनाने में कामयाब रहे। यह किसी कीपर-बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका औसत 47.60 का रहा। 5000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गिली स्ट्राइक रेट (81.95) के नाम पर दूसरे नंबर पर हैं। बतौर विकेटकीपर गिली 379 कैच और 37 स्टम्पिंग के साथ मार्क बाउचर के बाद दूसरे पायदान पर हैं।