ऑस्ट्रेलिया के 10 महानतम टेस्ट खिलाड़ी

#6. स्टीव वॉ
wauj

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में शुमार स्टीव वॉ को टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिना जाता है। 1987 में करियर की शुरूआत करने के साथ ही वह टीम के सबसे करिश्माई खिलाड़ियों में शुमार हो गए। उनकी कप्तानी में ही टीम लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत का कारनामा कर चुकी है। वॉ ने शुरूआत बतौर ऑल-राउंडर की थी, लेकिन बैक इंजरी के चलते वह बोलिंग को जारी नहीं रख सके। हालांकि, यह उनके लिए बेहतर साबित हुआ क्योंकि वक्त के साथ उनकी बल्लेबाजी निखरती गई। दो दशकों के लंबे करियर में वॉ ने 168 मैच खेले और 10,927 रन बनाए। उनका औसत भी 51.06 का रहा। उनके नाम पर 50 अर्धशतक और 32 शतक दर्ज हैं। उन्होंने 92 विकेट भी लिए हैं और 3 बार 5 विकेटों का स्पेल भी कर चुके हैं। वॉ कमाल के फील्डर भी थे। उनके नाम पर 112 कैच भी हैं।

App download animated image Get the free App now