वॉर्न के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। विश्व क्रिकेट के महानतम स्पिनरों में शुमार वॉर्न के पास किसी भी तरह की पिच पर गेंद को स्पिन कराने का माद्दा था और इस काबिलियत के बल पर वॉर्न हमेशा ही टीम के मुख्य खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल रहे। वॉर्न के खाते में 145 टेस्ट और 708 विकेट हैं, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाद के लिए सर्वाधिक है। वॉर्न का टेस्ट करियर औसत 25.41 का रहा है। साथ ही, वह 37 बार पांच विकेटों का स्पेल डाल चुके हैं। उनका करियर बेस्ट 8/71 है। वॉर्न बतौर बल्लेबाज भी खास रहे हैं। उन्होंने टेस्ट में 3145 रन बनाए, जिनमें 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर (99) न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा है। इतना ही वॉर्न के नाम पर 125 कैच भी हैं। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों की सूची में वह 7वें पायदान पर आते हैं।