ऑस्ट्रेलियाई के महान कप्तानों में बॉर्डर का नाम भी आता है। अपने दिनों में बॉर्डर को दुनिया का महानतम बल्लेबाज माना जाता था। बॉर्डर का खेल आक्रामक नहीं बल्कि सूझबूझ वाला था। स्पिन बोलिंग के लिए उन्हें माहिर माना जाता था। बॉर्डर के कप्तानी संभालने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा कुछ खास नहीं था। उन्होंने ही टीम के समीकरण बदले और फिर कंगारुओं के शानदार सफर को यादगार बनाया, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे कप्तानों ने। अपने रिटायरमेंट के वक्त तक, बॉर्डर के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट रन (11,174) थे। 156 टेस्ट मैचों में उनका औसत 50.56 का रहा है। बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 63 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं। अपने 100वें टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बॉर्डर ने 7/46 का स्पेल डाला था, जो ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज डेनिस लिली से भी बेहतर है। बॉर्डर के नाम पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो पोंटिंग के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट रन हैं। उन्हें भी महान कप्तानों में शुमार किया जाता है। पोंटिंग ने अपने करियर में कई बड़े मकाम हासिल किए। 1995 में अपने पदार्पण के कुछ वक्त बाद ही वह टीम के अहम खिलाड़ी बन गए।