ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालीन 10 महान टेस्ट क्रिकेटर

# 8 डेनिस लिली

dennislilly

इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक डेनिस लिली के पास अपने करियर की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ उनका समय बहुत आसान नहीं रहा क्योंकि उन्हें 70 के दशक के शुरुआती दिनों में बैक की समस्या से निपटना पड़ा था। हालांकि लिली में लड़ाई की भावना ने उन्हें पूरी फिटनेस में वापस ला दिया और बाद में वह 1970 और 80 के दशकों के दौरान ऑस्ट्रेलिया की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बन गये।

लिली बेहद तेज गेंदबाज थे और अपने खेल के दिनों के दौरान सबसे ज्यादा खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने 1981 में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला लांस गिब्स से आगे निकलने से पहले टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई रिची बेनॉड को पीछे छोड़ दिया।

लिली ने रॉडनी मार्श के साथ एक शानदार गेंदबाज/ विकेटकीपर और फील्डर साझेदारी की जिसमें लिली की बॉल पर मार्श ने 69 टेस्ट मैचों में 95 बार विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है।

लिली एक सफलतम गेंदबाज रहे इनके गवाह आंकड़े हैं। लिली ने 70 टेस्ट मैच में 355 विकेट लिये जिसमें 23 बार पांच विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा लिली ने बैट से योगदान देते हुए 905 रन भी बनाए।