ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालीन 10 महान टेस्ट क्रिकेटर

#7 एडम गिलक्रिस्ट

gilly

खेल के इतिहास में सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक गिलक्रिस्ट ने 28 वर्ष की उम्र तक इयान हिली की उपस्थिति के कारण अपने टेस्ट करियर का शुरूआत नहीं की। हेली को खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था और इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ उनके घरेलू मैदान गाबा में विदाई मैच देना चाहते थे और तब गिली को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।

गाबा ने उन्हें बहुत अच्छे से नहीं अपनाया और गिलक्रिस्ट का मैदान पर ठंडा स्वागत किया गया। लेकिन यह गिली के हौसले को 6 विकेट लेने (5 कैच और स्टंपिंग) और 81 रन बनाने से उन्हें रोका नहीं सका। गिलक्रिस्ट ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में 149 रन बनाकर एक समय 126/5 संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 369 तक पहुंचाया।

जिसके बाद गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में एक नियमित खिलाड़ी बन गए थे और हालांकि उन्होंने वनडे में ओपनिंग से नंबर 7 तक पर बल्लेबाजी की फिर भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा स्कोर बनाते रहे। गिलक्रिस्ट धीरे- धीरे टीम की मजबूत कड़ी बन गये और उन्हें किसी भी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाने लगा।

गिलक्रिस्ट की आक्रामक बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को अधिकतर मुश्किल की घड़ी से उबारा। गिली ने देरी से शुरूआत के बावजूद टेस्ट के 96 मैचों में 5570 रन बनाये 47.60 की औसत से और 81.95 की स्ट्राइक रेट के साथ जो कि टेस्ट में 5000 रन बनाने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा दूसरा सर्वाधिक स्ट्राइक रेट है। गिली मार्क बाउचर के बाद दूसरे सबसे सफलतम टेस्ट विकेटकीपर हैं। जिसमें कुल 416 विकेट ( 379 कैच और 37 स्टंपिंग ) शामिल हैं।

App download animated image Get the free App now