विश्व क्रिकेट मे सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज ऐसे है जो कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार रन बना रहे हैं। वनडे क्रिकेट में अब तक 13 खिलाड़ियों ने 10, 000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है। अपने घर से बाहर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नही रहता है। सचिन ने करियर में घर से बाहर खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए वह अपने करियर में सफल हो पाए थे। यहां हम घर से बाहर खेलते हुए वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो की बात कर रहे हैं।
#10 कुमार संगकारा (श्रीलंका), 176 पारी
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। संगकारा विश्व के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजो में से एक हैं। इन्होंने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए बहुत रन बनाये हैं।
संगकारा ने घर से बाहर खेलते हुए 6000 वनडे रन 176 पारियो में बनाए थे। संगकारा ने वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 25 शतक मारे हैं।
#9 महेंद्र सिंह धोनी (भारत), 173 पारी
भारत के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। उस सीरीज में धोनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
धोनी ने वनडे में अबतक 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। घर से बाहर खेलते हुए धोनी ने 6000 वनडे रन बनाने के लिए 173 पारिया ली थी। धोनी ने वनडे में 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 70 अर्धशतक और 10 शतक मारे हैं।