विश्व क्रिकेट मे सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज ऐसे है जो कि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार रन बना रहे हैं। वनडे क्रिकेट में अब तक 13 खिलाड़ियों ने 10, 000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है। अपने घर से बाहर रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नही रहता है। सचिन ने करियर में घर से बाहर खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए वह अपने करियर में सफल हो पाए थे। यहां हम घर से बाहर खेलते हुए वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो की बात कर रहे हैं।
#10 कुमार संगकारा (श्रीलंका), 176 पारी
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। संगकारा विश्व के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजो में से एक हैं। इन्होंने श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए बहुत रन बनाये हैं।
संगकारा ने घर से बाहर खेलते हुए 6000 वनडे रन 176 पारियो में बनाए थे। संगकारा ने वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट में 25 शतक मारे हैं।
#9 महेंद्र सिंह धोनी (भारत), 173 पारी
भारत के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी। उस सीरीज में धोनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था।
धोनी ने वनडे में अबतक 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। घर से बाहर खेलते हुए धोनी ने 6000 वनडे रन बनाने के लिए 173 पारिया ली थी। धोनी ने वनडे में 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 70 अर्धशतक और 10 शतक मारे हैं।
#8 सईद अनवर (पाकिस्तान), 170 पारी
इस लिस्ट में 8वें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर हैं। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए वनडे में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
घर से बाहर खेलते हुए इन्होंने 6000 वनडे रन 170 पारियो में बनाए थे। सईद अनवर ने वनडे क्रिकेट में 43 अर्धशतक और 20 शतक भी मारे हैं। वनडे में इनका सर्वाधिक स्कोर 194 रन का हैं।
#7 क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), 167 पारी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं। गेल ने अपने खेलने के अंदाज से विश्व मे एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने 2015 विश्व कप में दोहरा मारने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट में 9727 रन बनाए हैं और उनके नाम 23 वनडे शतक भी हैं। घर से बाहर खेलते हुए गेल ने 6000 वनडे रन 167 पारियो में बनाये थे।
#6 जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), 164 पारी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस इस लिस्ट में 6ठे स्थान पर हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कैलिस ने एकदिवसीय क्रिकेट में 11579 रन बनाए हैं।
घर से बाहर खेलते हुए कैलिस ने 6000 वनडे रन 164 पारियो में पूरे किए थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 17 शतक भी बनाए हैं।
#5 सचिन तेंदुलकर (भारत), 164 पारी
भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। सचिन वनडे क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक भी मारे हैं।
घर से बाहर खेलते हुए मास्टर-ब्लास्टर ने 6000 वनडे रन 164 पारियो में बनाए थे। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक मारने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
#4 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 164 पारी
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। लारा ने वनडे क्रिकेट में 40 से ज्यादा की औसत से 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। घर से बाहर खेलते हुए उन्होंने 6000 वनडे रन 164 पारियो में बनाये थे। वनडे में उनके नाम 19 शतक भी हैं।
#3 सौरव गांगुली (भारत), 160 पारी
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। गांगुली ने 40 से ज्यादा की औसत से 11363 रन बनाए हैं।
घर से बाहर खेलते हुए गांगुली ने 6000 वनडे रन 160 पारियो में पूरे किए थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 72 अर्धशतक और 22 शतक मारे हैं।
#2 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), 157 पारी
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार विश्व कप जीता था। पोंटिंग ने वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से 13704 रन बनाए हैं।
घर से बाहर खेलते हुए पोंटिंग ने 6000 वनडे रन 157 पारियो में बनाये थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 30 शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं।
#1 विराट कोहली (भारत), 129 पारी
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले कुछ सालों से लगातार प्रदर्शन करके दिखाया है।
विराट ने वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने एक रिकॉर्ड बनाया था। घर से बाहर खेलते हुए कोहली ने 6000 वनडे रन सबसे तेज 129 पारियो में बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 39 शतक मारे हैं। सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड से कोहली अब 10 शतक दूर है।