घर से बाहर खेलते हुए वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Enter caption

#4 ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), 164 पारी

ब्रायन लारा

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं। लारा ने वनडे क्रिकेट में 40 से ज्यादा की औसत से 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। घर से बाहर खेलते हुए उन्होंने 6000 वनडे रन 164 पारियो में बनाये थे। वनडे में उनके नाम 19 शतक भी हैं।


#3 सौरव गांगुली (भारत), 160 पारी

सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। गांगुली ने 40 से ज्यादा की औसत से 11363 रन बनाए हैं।

घर से बाहर खेलते हुए गांगुली ने 6000 वनडे रन 160 पारियो में पूरे किए थे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 72 अर्धशतक और 22 शतक मारे हैं।


#2 रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), 157 पारी

रिकी पोंटिंग

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार विश्व कप जीता था। पोंटिंग ने वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से 13704 रन बनाए हैं।

घर से बाहर खेलते हुए पोंटिंग ने 6000 वनडे रन 157 पारियो में बनाये थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 30 शतक बनाने का रिकॉर्ड हैं।


#1 विराट कोहली (भारत), 129 पारी

विराट कोहली

इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली हैं। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले कुछ सालों से लगातार प्रदर्शन करके दिखाया है।

विराट ने वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने एक रिकॉर्ड बनाया था। घर से बाहर खेलते हुए कोहली ने 6000 वनडे रन सबसे तेज 129 पारियो में बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 39 शतक मारे हैं। सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड से कोहली अब 10 शतक दूर है।