वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

KR Beda
Enter caption

विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है, जिसका कार्यक्रम आईसीसी द्वारा घोषित किया गया है। विश्व कप 2019 का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया 5 जून, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगा, भारतीय टीम ने अब तक दो बार विश्व कप जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक पांच बार विश्व कप जीतने में कामयाब रही है।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल में अपनी तैयारियों का जायजा लेने का अच्छा मौका है।

इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

#1 सचिन तेंदुलकर ( इंडिया ), 6 शतक

India v South Africa: Group B - 2011 ICC World Cup

भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44 पारियों में 56.95 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 88.98 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए। विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रनों का था |

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप टूर्नामेंट खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 बार मैन ऑफ द मैच और 1 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है, इसके अलावा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है।

#2 रिकी पोंटिंग ( ऑस्ट्रेलिया ), 5 शतक

Australia v India - 2011 ICC World Cup Quarter-Final

अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्व कप दिलाने वाले विश्व के खतरनाक बल्लेबाज रिकी पोंटिंग विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग ने विश्व कप में 46 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42 पारियों में 45.86 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 88.98 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए । विश्व कप में रिकी पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 140* रनों का था।

#3 कुमार संगकारा ( श्रीलंका ), 5 शतक

England v Sri Lanka - 2015 ICC Cricket World Cup

श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज कुमार संगकारा विश्व कप में तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा ने विश्व कप में 37 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.74 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1532 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 86.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 5 शतक बनाए और 7 अर्द्धशतक भी बनाए। कुमार संगकारा का विश्व कप में बेस्ट स्कोर 124 रनों का रहा |

#4 एबी डीविलियर्स ( दक्षिण अफ्रीका ), 4 शतक

South Africa v Zimbabwe - 2015 ICC Cricket World Cup

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। डिविलियर्स विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर थे। डीविलियर्स ने विश्व कप में 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1207 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 117.29 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाए।

#5 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 4 शतक

Australia v Sri Lanka - 2nd T20

श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है । तिलकरत्ने दिलशान ने विश्व कप में 27 मैच खेले, जिनकी 25 पारियों में उन्होंने 4 शतक और 4 अर्द्धशतक लगते हुए 52.95 की औसत और 92.97 की स्ट्राइक रेट से 1112 रन बनाए। श्रीलंका के इस खतरनाक खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 161 रनों का रहा |

#6 सौरव गांगुली ( इंडिया ), 4 शतक

Sourav Ganguly of India

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली सौरव विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। सौरव गांगुली ने विश्व कप में 21 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 77.50 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। सौरव गांगुली का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रनों का रहा |

#7 महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 4 शतक

Sri Lanka v England - 1st ODI

श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। महेला जयवर्धने ने विश्व कप में 40 मैच खेले हैं, जिनकी 34 पारियों में 35.48 के औसत से 1100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 85.93 स्ट्राइक से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। महेला जयवर्धने का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 नॉट आउट है।

#8 मार्क वॉ ( ऑस्ट्रेलिया ), 4 शतक

Australia v India.jpg

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज मार्क वॉ विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप -10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। मार्क वॉ ने विश्व कप में कुल 22 मैच खेले, जिनकी 22 पारियों में उन्होंने 52.84 की शानदार औसत से 1004 रन बनाए, इस दौरान 83.73 की स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। विश्व कप में मार्क वॉ का बेस्ट स्कोर 130 रनों का रहा।

#9 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 3 शतक

Australia v India - Commonwealth Bank Series 1st Final

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाल मैथ्यू हेडन विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। मैथ्यू हेडन ने विश्व कप में 22 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 51.94 की औसत से 987 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 92.93 की स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए, विश्व कप में मैथ्यू हेडन का बेस्ट स्कोर 158 रनों का रहा।

#10 सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका ), 3 शतक

England v Sri Lanka - NatWest International Twenty20 Match

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या दसवें स्थान पर हैंय़ सनथ जयसूर्या ने विश्व कप में कुल 38 मैच खेले, जिनकी 37 पारियों में उन्होंने 34.26 की औसत से 1165 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 90.66 की शानदार स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।विश्व कप में जयसूर्या का बेस्ट स्कोर 120 रनों का रहा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now