विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है, जिसका कार्यक्रम आईसीसी द्वारा घोषित किया गया है। विश्व कप 2019 का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया 5 जून, 2019 को दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व कप में अपना पहला मैच खेलेगा, भारतीय टीम ने अब तक दो बार विश्व कप जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे अधिक पांच बार विश्व कप जीतने में कामयाब रही है।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास आईपीएल में अपनी तैयारियों का जायजा लेने का अच्छा मौका है।
इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर ( इंडिया ), 6 शतक
भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में 45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44 पारियों में 56.95 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 88.98 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए। विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रनों का था |
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप टूर्नामेंट खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 बार मैन ऑफ द मैच और 1 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है, इसके अलावा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है।
#2 रिकी पोंटिंग ( ऑस्ट्रेलिया ), 5 शतक
अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्व कप दिलाने वाले विश्व के खतरनाक बल्लेबाज रिकी पोंटिंग विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग ने विश्व कप में 46 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42 पारियों में 45.86 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2278 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 88.98 की स्ट्राइक रेट से 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए । विश्व कप में रिकी पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 140* रनों का था।
#3 कुमार संगकारा ( श्रीलंका ), 5 शतक
श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज कुमार संगकारा विश्व कप में तीसरे स्थान पर हैं। कुमार संगकारा ने विश्व कप में 37 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 56.74 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1532 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 86.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 5 शतक बनाए और 7 अर्द्धशतक भी बनाए। कुमार संगकारा का विश्व कप में बेस्ट स्कोर 124 रनों का रहा |
#4 एबी डीविलियर्स ( दक्षिण अफ्रीका ), 4 शतक
दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। डिविलियर्स विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर थे। डीविलियर्स ने विश्व कप में 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1207 रन बनाए । इस दौरान उन्होंने 117.29 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाए।
#5 तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), 4 शतक
श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है । तिलकरत्ने दिलशान ने विश्व कप में 27 मैच खेले, जिनकी 25 पारियों में उन्होंने 4 शतक और 4 अर्द्धशतक लगते हुए 52.95 की औसत और 92.97 की स्ट्राइक रेट से 1112 रन बनाए। श्रीलंका के इस खतरनाक खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 161 रनों का रहा |
#6 सौरव गांगुली ( इंडिया ), 4 शतक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली सौरव विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। सौरव गांगुली ने विश्व कप में 21 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में 55.88 की औसत से 1006 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 77.50 के स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। सौरव गांगुली का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रनों का रहा |
#7 महेला जयवर्धने (श्रीलंका), 4 शतक
श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाज महेला जयवर्धने इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। महेला जयवर्धने ने विश्व कप में 40 मैच खेले हैं, जिनकी 34 पारियों में 35.48 के औसत से 1100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 85.93 स्ट्राइक से 4 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए। महेला जयवर्धने का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 नॉट आउट है।
#8 मार्क वॉ ( ऑस्ट्रेलिया ), 4 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज मार्क वॉ विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप -10 बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। मार्क वॉ ने विश्व कप में कुल 22 मैच खेले, जिनकी 22 पारियों में उन्होंने 52.84 की शानदार औसत से 1004 रन बनाए, इस दौरान 83.73 की स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। विश्व कप में मार्क वॉ का बेस्ट स्कोर 130 रनों का रहा।
#9 मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), 3 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाल मैथ्यू हेडन विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। मैथ्यू हेडन ने विश्व कप में 22 मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 51.94 की औसत से 987 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 92.93 की स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए, विश्व कप में मैथ्यू हेडन का बेस्ट स्कोर 158 रनों का रहा।
#10 सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका ), 3 शतक
विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या दसवें स्थान पर हैंय़ सनथ जयसूर्या ने विश्व कप में कुल 38 मैच खेले, जिनकी 37 पारियों में उन्होंने 34.26 की औसत से 1165 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 90.66 की शानदार स्ट्राइक रेट से 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।विश्व कप में जयसूर्या का बेस्ट स्कोर 120 रनों का रहा।