आईपीएल में काफी ज्यादा चौके-छक्के लगते हैं और सिंगल-डबल भी खूब लिए जाते हैं। आज हम इस लिस्ट में आपको आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ आईपीएल सीजन से जबरदस्त फॉर्म में हैं और वो लगातार रन बना रहे हैं। यही वजह है कि वो 5412 रनों के साथ आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है। सुरेश रैना ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई है और इस लिस्ट में वो दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने 4883 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:डेनियल व्याट ने बताया कि वो किस आईपीएल टीम के लिए खेलना चाहेंगी
आइए जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन से हैं
1.विराट कोहली
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक कुल 177 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट और 37.84 की औसत से सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।
2.सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 193 मुकाबले खेले हैं और 137 की स्ट्राइक रेट और 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं।
3.रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 188 मुकाबलों में 131 की स्ट्राइक रेट और 31.6 की औसत से 4898 रन बनाए हैं।
4.डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 126 आईपीएल मैचों में 43.17 की औसत और 142 की स्ट्राइक रेट से 4706 रन बनाए हैं।
5.शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 159 आईपीएल मुकाबलों में 33.42 की औसत और 125 की स्ट्राइक रेट से कुल 4579 रन बनाए हैं।
6.क्रिस गेल
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 125 मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट और 41.13 की शानदार औसत से 4484 रन बनाए हैं।
7.एम एस धोनी
सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.2 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 4432 रन बनाए हैं।
8.रॉबिन उथप्पा
अभी तक केकेआर की टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने 117 आईपीएल मैचों में 4411 रन बनाए हैं।
9. एबी डीविलियर्स
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 151 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट और 39.95 की औसत के साथ 2906 रन बनाए हैं।
10.गौतम गंभीर
केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने 154 आईपीएल मैचों में 4217 रन बनाए।