IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में है (Photo Credit - IPLT20)
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में है (Photo Credit - IPLT20)

IPL इतिहास के पहले मैच की धमाकेदार शुरुआत हुई थी। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ सिर्फ 73 गेंद में 158* रनों की धुआंधार पारी खेली थी। तब से लेकर अब तक कई बल्लेबाजों ने IPL में बेहतरीन पारियां खेली हैं और इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

इस कड़ी में सबसे ऊपर नाम ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का आता है। उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के ख़िलाफ़ 66 गेंदों में 13 चौके और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.15 था। वो साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे और इसी दौरान उन्होंने IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था जो आज तक नहीं टूट पाया है।

हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले सभी दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे। इनमें से ज्यादातर सलामी बल्लेबाज हैं और उन्होंने पारी की शुरूआत करते हुए ये रन बनाए। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से बल्लेबाज हैं।

आईपीएल में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट

1.क्रिस गेल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 175* रन

2.ब्रेंडन मैकलम - कोलकाता नाइट राइडर्स - 158* रन

3.क्विंटन डी कॉक - लखनऊ सुपर जायंट्स, 140*

4.एबी डीविलियर्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 133*

5. केएल राहुल - पंजाब किंग्स-132*

6. एबी डीविलियर्स - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-129*

7. क्रिस गेल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 128*

8. ऋषभ पंत - दिल्ली कैपिटल्स - 128*

9. मुरली विजय - चेन्नई सुपर किंग्स - 127

10. डेविड वॉर्नर - सनराइजर्स हैदराबाद - 126

Quick Links