IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के सफ़र में 10 सबसे सफल विकेटकीपर

क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका किसी से छुपी नहीं है। बल्लेबाज की हल्की सी चहलकदमी में चूक का फायदा उठाकर पैवेलियन भेजने वाले विकेटकीपर सतर्क और फुर्तीले दिमाग़ के आईपीएल में भी देखने को मिलते रहे हैं। इसी क्रम में आज रु-ब-रु होते हैं सबसे सफल विकेटकीपरों से:

#1 दिनेश कार्तिक

दिल्ली डेयरडेविल्स ,गुजरात लायंस , किंग्स XI पंजाब , मुंबई और बैंगलोर से खेल चुके दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे ज्यादा डिसमिसिल करने वाले विकेटकीपर हैं।उन्होंने 152 मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए 106 बार बल्लेबाज को बर्खास्त किया है। इन 106 डिसमिसिल मे 80 बार उन्होंने विकेटों के पीछे बल्लेबाज को कैच किया और 26 बार स्टंप्स को बिखेरा है।उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब तक एक मैच में 4 डिसमिसिल रह है जिसमें दो कैच और दो स्टम्प्स शामिल थे।

#2 महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के नियमित एकदिवसीय प्रारूप के विकेटकीपर धोनी आईपीएल में भी सफल विकेटकीपर हैं। धोनी 159 मैचों की 152 पारियों में 102 डिसमिसिल कर चुके हैं। जिनमें 72 बार उन्होंने गेंद को कैच किया है और 30 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया है। धोनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 कैच और 1 स्टम्प के साथ 4 डिसमिसिल रह है। धोनी का प्रति पारी डिसमिसिल 0.671 जो काफी सम्मानजनक है।

#3 रॉबिन उथप्पा

कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले उथप्पा अपनी 149 मैचों की 114 पारियों में 90 बार बल्लेबाज को बर्खास्त कर चुके हैं। उथप्पा के 90 डिसमिसिल में 58 कैच और 32 स्टम्प शामिल हैं। एक मैच में 2 कैच और 2 स्टम्प के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 बर्खास्तगी है। उनकी प्रति पारी बर्खास्तगी की दर 0.789 जो उनके प्रदर्शन की निरंतरता को दिखाती है।

#4 नमन ओझा

पिछले 9 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स , राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके नमन ओझा अपने 112 मैचों की 111 पारियों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। इतनी पारियों में वो 75 डिसमिसिल कर चुके हैं जिनमें 65 कैच और 10 स्टम्प शामिल हैं। उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 कैच के साथ 4 डिसमिसिल है।

#5 पार्थिव पटेल

चेन्नई सुपर किंग्स , डेक्कन चार्जर्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , कोच्चि टस्कर्स केरल , मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से 119 मैचों की 102 पारियों में विकेटकीपिंग कर चुके पार्थिव पटेल इतनी पारियों में 71 डिसमिसिल कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 57 कैच और 14 स्टम्प शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 डिसमिसिल है।

#6 एडम गिलक्रिस्ट - 67 डिसमिसिल (80 पारियां)
#7 ऋद्धिमान साहा - 64 डिसमिसिल (84 पारियां)
#8 कुमार संगकारा - 43 डिसमिसिल ( 51 पारियां)
#9 मनविंदर बिसला - 24 डिसमिसिल (30 पारियां)
#10 केदार जाधव - 23 डिसमिसिल ( 33 पारियां)