आईपीएल के अब तक के सफर में कुल दस बार ऐसा हुआ है जब विजेता टीम ने दस विकेट से जीत हासिल की है। आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के संक्षिप्त विवरण पर।
#1 डेक्कन चार्जर्स vs मुंबई इंडियन्स - 10 विकेट
आईपीएल के पहले सीज़न में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई को 10 विकेटों से मात दी। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। डेक्कन चार्जर्स ने 155 रन के लक्ष्य को मात्र 12 ओवरों में ही बिना किसी विकेट के नुकसान के साथ हासिल कर लिया। डेक्कन चार्जर्स की ओर से एडम गिलक्रिस्ट ने महज़ 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से 109* की पारी खेली।
#2 दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स XI पंजाब - 10 विकेट
2009 के आईपीएल सीज़न 2 में कैपटाउन में खेले गए दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में किंग्स XI पंजाब ने वर्षा बाधित मैच में 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत दिल्ली को 6 ओवर में 54 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे गौतम गंभीर और वीरू की जोड़ी ने 7 गेंदें शेष छोड़ते हुए 58 रन बनाकर हासिल कर लिया।
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स - 10 विकेट
आईपीएल के तीसरे सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 19.5 ओवर में 92 पर ही ऑल आउट हो गई। बैंगलोर की ओर से अनिल कुंबले और प्रवीन कुमार ने 3-3 विकेट निकाले। जवाब में आरसीबी ने इस लक्ष्य को कैलिस और पांडे के 44 और 42 रन की मदद से बिना विकेट खोये महज़ 10.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
#4 राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियन्स - 10 विकेट
चौथे सीज़न के 66वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 133 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान ने शेन वॉट्सन और राहुल द्रविड़ की नाबद 89 और 43 रन की पारी की बदौलत मैच जीतते हुए रोहित शर्मा की 58 रन की अर्धशतकीय पारी पर पानी फेर दिया।
#5 मुंबई इंडियन्स vs राजस्थान रॉयल्स - 10 विकेट
2012 में आईपीएल सीज़न 5 के 72वे मैच में राजस्थान ने शेन वॉटसन के 45 रन की मदद से 16 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियन्स ने तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ये लक्ष्य 12 गेंदे शेष छोडकर हासिल कर लिया।
अन्य मैच जिनमें जीत का अंतर 10 विकेट रहा :
(विजेता टीम नाम का पहले) #6 चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स XI पंजाब (2013) #7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली डेयरडेविल्स (2015) #8 सनराइज़र्स हैदराबाद vs गुजरात लॉयंस (2016) #9 कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात लॉयंस (2017) #10 किंग्स XI पंजाब vs दिल्ली डेयरडेविल्स (2017)