IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दस सबसे बड़ी साझेदारियां

#1 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स - 229 रन

आईपीएल के नौवें सीज़न में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेलते हुए अब तक कि सबसे बड़ी साझेदारी की थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 248 रन तक पहुंचाया, इस साझेदारी में विराट ने 45 गेंदों में 97 रन जोड़े तो वहीं डीविलियर्स ने 129 रनों का योगदान दिया। इस मैच में विराट कोहली ने 109 रन की पारी खेली थी और डीविलियर्स 129 रन बनाकर नाबाद रहे।

#2 विराट कोहली और एबी डीविलियर्स - 215* रन

आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने आरसीबी की ओर से 215* रन की साझेदारी की। इस दूसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी में डीविलियर्स की महज़ 59 गेंदों में 133* रन की शतकीय पारी शामिल रही तो दूसरे छोर पर विराट ने 43 गेंदों में 76* रन का योगदान दिया। इस मैच में विराट 82 रन बना नाबाद रहे।

#3 एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श - 206 रन

आईपीएल के चौथे सीज़न 2011 के दौरान एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श ने पंजाब की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रन की साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए हुई इस साझेदारी में गिलक्रिस्ट ने 49 गेंदों में 105 रन का योगदान दिया तो वहीं मार्श भी 79 रन बनाकर नाबाद रहे।

#4 क्रिस गेल और विराट कोहली - 204* रन

2012 के आईपीएल सीज़न 5 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी की ओर से क्रिस गेल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 204 रन जोड़े। तिलकरत्ने दिलशान के आउट होने के बाद गेल ने इस साझेदारी में 55 गेंदों में 127 रन का योगदान दिया तो वहीं विराट कोहली के 53 गेंदों में 73 रन बनाए। इस तरह दोनों ने टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 215 रन पहुंचाया।

#5 डेविड वॉर्नर और नमन ओझा - 189* रन

10 मई 2012 को खेले गए डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में दिल्ली की तरफ से नमन ओझा और डेविड वॉर्नर ने मिलकर 189 रह की साझेदारी की। डेक्कन चार्जर्स के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने वीरेंदर सहवाग का विकेट महज़ चार रन पर खो दिया। बाद में ओझा और वॉर्नर ने क्रमशः 64 और 109 रन जोड़े। दोनों का व्यक्तिगत स्कोर भी इतना ही रहा।

अन्य बड़ी साझेदारियां:

#6 गौतम गंभीर और क्रिस लिन - 184* रन ( पहली विकेट )
#7 हर्शल गिब्स और रोहित शर्मा - 167* रन ( दूसरी विकेट)
#8 क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान - 167 (दूसरी विकेट)
#9 सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ - 163* रन (पहली विकेट )
#10 माइक हसी और मुरली विजय - 159 रन (पहली विकेट)
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications