साल 2006 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर था। जहां जोहान्सबर्ग में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत काफी मजबूत स्थिति में था जब प्रोटियाज़ मात्र 79 रन पर आलआउट हो गये थे। भारत का स्कोर 219 रन पर 9 विकेट था। श्रीसंत और वीआरवी सिंह क्रीज़ पर थे। आंद्रे नेल ने श्रीसंत को कुछ कहा। जवाब में श्रीसंत ने भी उन्हें बल्ले और मुंह से जवाब दिया। श्रीसंत ने आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया। छक्का जड़ने के बाद श्रीसंत का सेलिब्रेशन देख सब हैरान रह गये। बाद में टीवी इंटरव्यू में श्रीसंत ने इस वाकये को याद करते हुए कहा था कि नेल ने उन्हें उकसाते हुए टिप्पणी की थी। “वह बाउंसर से चोटिल करने की बात कर रहा था, साथ ही मुझे डरा हुआ खरगोश भी बोला था। जवाब में मैंने बल्ला भांजा तो गेंद बल्ले से कनेक्ट हो गयी।”