टी-20 वर्ल्ड के पहले संस्करण में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने ख़िताब पर कब्जा भी किया था। सुपर 8 के स्टेज में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ। इस मैच में युवराज और फ़्लिंटॉफ़ के बीच काफी कहासुनी हो गयी थी। युवराज सिंह मैदान पर नए थे, इसीलिए फ़्लिंटॉफ़ ने उन्हें उकसाने की कोशिश की। जवाब में युवराज ने भी उन्हें जवाब दिया। युवराज ने इस पूरे वाकये को एक इंटरव्यू में बताया था। फ़्लिंटॉफ़: वे सब फ***इंग शॉट थे। युवराज: फ*** यू फ़्लिंटॉफ़: एक्सक्यूज मी? युवराज: मैंने जो कहा है वह तुमने सुना होगा। फ़्लिंटॉफ़: मैं तुम्हारा सर धड़ से अलग कर दूंगा। युवराज: ये मेरे हाथ में जो बल्ला है वह देख रहे हो, तुम्हे पता है मैं इससे तुम्हे कहा मरूँगा? इसके बाद युवराज सिंह ने इसी मैच में स्टुअर्ट ब्राड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के उड़ाए थे।