Ad
साल 2008 में भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गया था। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुंबले थे। भारत पहला टेस्ट मैच हार गया था। लेकिन टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रही थी। खराब अंपायरिंग के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 134/6 के बाद 463 रन बना लिए थे। सचिन और हरभजन बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तभी साइमंड्स ने हरभजन उकसाने की कोशिश की। जिसका जवाब हरभजन ने अपने ही अंदाज में दिया। साइमंड्स को लगा भज्जी ने उन्हें बन्दर कहा है। जबकि सचिन ने इसे भारतीय स्लैंग बताया था। इसे नस्लीय कमेंट मानते हुए भज्जी पर 3 टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया। जिसे भज्जी ने चुनौती दे दी। बाद में विवाद बढ़ा तो बैन हटा लिया गया। इस सीरीज में भारत ने पर्थ में यादगार जीत दर्ज की थी।
Edited by Staff Editor